मोदी सरकार वादों और नोटिफिकेशन के अनुसार सज़ा पूरी कर चुके बंदी सिखों की तुरंत रिहाई करे:धालीवाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली में  केजरीवाल ने दिवाली की शुभकामनाएँ साझा करने के अवसर पर बाढ़ पीड़ितों की सेवा के बदले श्री धालीवाल को सम्मानजनक थपकी दी

धालीवाल ने आज बंदी छोड़ दिवस और दिवाली के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में नतमस्तक होकर बाढ़ पीड़ितों के आर्थिक और सामाजिक रूप से फिर से खड़े होने के लिए अरदास की

 

अमृतसर/अजनाला, 21 अक्टूबर : आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हलका अजनाला से विधायक श्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिवाली और बंदी छोड़ जैसे ऐतिहासिक पर्व के अवसर पर अमृतसर स्थित सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में नतमस्तक होकर पंजाब समेत देशवासियों को बंदी छोड़ दिवस और दिवाली पर्व की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने हलके अजनाला में आई भीषण बाढ़ की त्रासदी झेलने वाले आर्थिक और सामाजिक रूप से टूट चुके लोगों के साथ-साथ पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी बाढ़ की मार झेल रहे पीड़ितों की खुशहाली और चढ़दी कला (उन्नति) के लिए अरदास की।

 

 

 

अरदास के दौरान श्री धालीवाल ने प्रार्थना की कि परमात्मा बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक और सामाजिक रूप से दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की शक्ति दे ताकि वे भी पंजाब और देश के अन्य हिस्सों के खुशहाल लोगों की तरह बंदी छोड़ दिवस और दिवाली जैसे त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें। इसके पश्चात् श्री धालीवाल ने श्री अकाल तख्त साहिब में भी नतमस्तक होकर वीर रस कविशरी का श्रद्धापूर्वक आनंद लिया।

 

 

 

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन बंदी सिखों की रिहाई के वादे को निभाने में बेवफाई की है जिन्होंने अपनी सज़ा पूरी कर ली है। सरकार द्वारा इस संदर्भ में जारी नोटिफिकेशन को लागू न करना स्पष्ट प्रमाण है कि उसने अपने वचन से मुकर गई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर ज़ोर दिया कि वह बंदी सिखों की रिहाई के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को लागू करे और ईमानदारी से अपने वादे को पूरा करे।

 

 

 

इससे पहले बीते कल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री धालीवाल को उनके हलके में बाढ़ के दौरान सिविल और पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका से लगभग 3200 लोगों की जानें बचाने और सर्पों समेत बाढ़ के खतरों के बीच डटकर सेवा करने के लिए सम्मानपूर्वक थपकी दी।

 

 

 

जब श्री धालीवाल दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएँ देने के लिए दिल्ली में उनसे भेंट करने पहुँचे, तो श्री केजरीवाल ने उत्साहपूर्वक हाथ मिलाकर उन्हें जनता की सेवा और मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की दिशा में समर्पित होकर कार्य करने का प्रेरणादायक उत्साह प्रदान किया।

 

बाद में, चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में श्री धालीवाल ने श्री केजरीवाल द्वारा दी गई उत्साहजनक थपकी के लिए हृदय से धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि इस आत्मीय स्नेह ने उन्हें निस्वार्थ जनसेवा और पार्टी की मज़बूती के लिए निरंतर कार्यशील रहने का और अधिक बल दिया है।

 

कैप्शन 1:

सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कुलदीप सिंह धालीवाल नतमस्तक होकर बाढ़ पीड़ितों के आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास तथा सबके कल्याण के लिए अरदास करते हुए और बंदी छोड़ दिवस व दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए।

Leave a Comment