Listen to this article
जीरकपुर 11 April: एसएसपी दीपक पारीक ने बुधवार को एयरपोर्ट रोड पर आधुनिक पुलिस बीट बॉक्स का शुभारंभ किया। यह सीसीटीवी कैमरों और फ्लैशिंग लाइट से लैस है। एसएसपी पारीक ने कहा कि पारंपरिक बीट बॉक्स को आधुनिक करने के प्रयास में जिला पुलिस की टीम हर जगह पर आधुनिक बीट बॉक्स स्थापित कर रही है। इसके अलावा ये बीट बॉक्स ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी फायदेमंद होंगे। उन्होंने कहा कि बीट बॉक्स जल्द ही रनिंग एलईडी से भी लैस होंगे। उन्होंने कहा कि इन बीट बॉक्स में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे दुर्घटना के मामलों को संभालने के अलावा यातायात उल्लंघन की जांच करने और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूरे जिले में पुलिस निगरानी बढ़ाने के लिए ऐसे बूथ लगाए जाएंगे।