विधायक रंधावा ने डेराबस्सी हलके के 7 स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब शिक्षा क्रांति अभियान के तहत डेराबस्सी के सात स्कूलों में 01 करोड़ 11 लाख 57 हजार 900 रुपए की लागत के विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित

 

जीरकपुर 01 April  : राज्य में चल रहे पंजाब शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज डेराबस्सी हलके के छह सरकारी स्कूलों में 01 करोड़ 11 लाख 57 हजार 900 रुपए की लागत के बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य वर्तमान समय में विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक बुनियादी ढांचा सुविधाएं प्रदान करके शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है।

पंजाब शिक्षा क्रांति अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में अपग्रेड किए गए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पंजाब को रंग-बिरंगा बनाने के उद्देश्य से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव किया है।

गांव ढकोला, जीरकपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 12 लाख 6 हजार रुपए की लागत से तीन आधुनिक क्लासरूम अपग्रेड और अन्य स्कूल कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। गांव ढकोली, जीरकपुर के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में 15 लाख 2 हजार रुपए की लागत से तीन आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। इसी तरह गांव बलटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूल में 45 लाख 92 हजार 900 रुपए के विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए, जिसमें पांच आधुनिक क्लासरूम और चारदीवारी और अन्य विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए।

इसके बाद सरकारी प्राइमरी स्कूल जीरकपुर में 10.68 लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए गए, इसी तरह सरकारी प्राइमरी स्कूल गांव नगला, जीरकपुर में 18.34 लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। अंत में हलका विधायक रंधावा ने सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गांव किशनपुरा में 9.55 लाख रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम विद्यार्थियों को समर्पित किए। इन स्कूलों के दौरे के दौरान श्री रंधावा ने बताया कि ढकोली स्कूल में 8 नए अध्यापकों की भर्ती की गई है तथा किशनपुरा स्कूल में तीन अध्यापकों को स्थायी किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से गांव को नशा मुक्त बनाने, पानी का दुरुपयोग न करने तथा प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण में हो रहे बदलावों को रोका जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से नए-नए नशे से दूर रहने तथा पढ़ाई व खेलों पर अधिक ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के मुखिया, विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के अलावा गांव के पंच-सरपंच, समिति अध्यक्ष, एमसी, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष व पूरी टीम मौजूद थी।