– संचालकों और चालकों की सुनीं परेशानियां
डेराबस्सी 17 March : श्री गुरु नानक जीप यूनियन डेराबस्सी द्वारा सरबत की भलाई के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने माथा टेका और शिरकत की। भोग के बाद रागी सिंहों द्वारा कीर्तन किया गया और गुरु का लंगर बरताया गया.
इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने यूनियन मैनेजमेंट और ड्राइवरों की समस्याएं सुनीं और उन्हें पूरा विश्वास दिलाया और कहा कि उनकी यूनियन को कहीं भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, किसी भी मुद्दे को मिलजुल कर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से सदैव प्रार्थना करते हैं कि परिचालकों व चालकों को अच्छी स्थिति में रखें। क्योंकि विधायक बनने से पहले काफी समय तक वह और उनके बुजुर्ग डेराबस्सी ट्रक यूनियन के प्रधान रहे हैं। इसलिए वे ऑपरेटरों की कठिनाइयों को अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। इस मौके पर यूनियन मैनेजमेंट की ओर से विधायक रंधावा को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।