लालडू,, 17 सितम्बर –
डेराबासी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज लालडू मंडी में धान की खरीद शुरू की, जिससे जिले में खरीद विपणन सत्र 2025 की औपचारिक शुरुआत हुई।
किसान बलविंदर सिंह और दविंदर सिंह अपनी फसल बेचने वाले पहले किसान बने, जिनकी फसल पनग्रेन ने 2,389 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी।
किसानों और आढ़तियों को फसल सत्र की सफल शुरुआत पर बधाई देते हुए, विधायक रंधावा ने कहा कि खरीद पिछले वर्षों की तुलना में पहले शुरू हो गई है ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अधिक दिन मिल सकें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल पूरी तरह पकने पर ही कटाई करें ताकि 17 प्रतिशत की निर्धारित सीमा से अधिक नमी से बचा जा सके। उन्होंने मंडियों में केवल सूखा धान लाने और पराली को जलाए बिना, फसल अवशेषों का जिम्मेदारी से प्रबंधन करने की भी अपील की।
किसानों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जिला और स्थानीय प्रशासन, मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार, खरीद सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता, कमीशन एजेंट, मार्केट कमेटी के कर्मचारी, खरीद एजेंसी के प्रतिनिधि और किसान भी उपस्थित थे।