चंडीगढ़ 13 अप्रैल। पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ स्थित घर पर आज पंजाब पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाजवा को पूछताछ के लिए घेरा था। उन पर यह कार्रवाई टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब में ग्रेनेड आने के बयान को लेकर की गई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं। इस बयान के बाद उन्हें पंजाब सरकार ने घेर लिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी एक वीडियो जारी कर बाजवा से उनके बयान का हिसाब मांगा है। सीएम मान ने कहा है कि उनके पास ग्रेनेड आने की इन्फॉर्मेशन आई कहां से? क्या पाकिस्तान से उनके सीधे कनेक्शन हैं जो आतंकवादी उनसे सीधे फोन पर बात कर रहे हैं? वहीं, काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि उनकी ही अगुआई में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, बाजवा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर ग्रेनेड आने के बारे में उन्हें यह जानकारी कहां से मिली?
बाजवा ने टीवी पर यह दिया था बयान
दरअसल, बाजवा हाल में एक टीवी प्रोग्राम में पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब की सुरक्षा से जुडे़ सवाल पर बाजवा ने कहा था कि अब पंजाब पुलिस लोगों को प्रोटेक्ट नहीं करती। शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद को प्रोटेक्ट करने में लग पड़ती है। अब कालिया साहब (भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया) के घर पर अटैक होकर हटा है। मुझे पता चला है कि 50 बम आए हैं। पता नहीं, यह जानकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान को है या नहीं। 18 बम चले हैं, जबकि 32 अभी बचे हैं। बाजवा के इस बयान के बाद वह पुलिस जांच के घेरे में आ गए।
पुलिस ने जांच के लिए घर पर रुकने को कहा
रविवार को पुलिस उनसे पूछताछ करने आई, ताकि समय रहते इन ग्रेनेडों के बारे में पता लगाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, बाजवा आज अपने हलके कादियां जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें फोन कर कहा कि वह कहीं न जाएं। घर पर ही रुकें। उनके कुछ सवाल करने हैं। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस बाजवा के घर पहुंच गई थी। यहां उनसे कुछ देर के लिए सवाल-जवाब किए गए। उसके बाद पुलिस चली गई।