watch-tv

चिट्टा सप्लाई न रुकने पर भड़के विधायक, जनसभा में SHO को लगाया फोन, लाउडस्पीकर पर बोले- इन गंदी मछलियों को पकडे़ं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 3 जनवरी। फाजिल्का के जलालाबाद में विधायक गोल्डी कंबोज ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने जनसभा के बीच में लाउडिस्पीकर पर बोलते हुए एसएचओ को फोन लगा दिया और कहा कि गांव की इन गंदी मछलियों को जल्द पकड़ा जाए। विधायक ने गांव के लोगों से आरोपियों के नाम भी मांगे हैं। जानकारी के अनुसार जलालाबाद से हल्का विधायक जगदीप गोल्डी कंबोज दो दिन पहले टीम के साथ गांव फत्तूवाला में विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान गांव के लोगों ने गांव में सरेआम चिट्टा बचने की शिकायत की थी।

इन गंदी मछलियों को पकड़ें- विधायक

इसके बाद विधायक ने मौके पर संबंधित थाने की एसएचओ मैडम को कॉल किया और लाउडिस्पीकर पर फोन लगा दिया। गांव के लोगों के बीच उन्होंने एसएचओ को कहा कि गांव की इन गंदी मछलियों को पकड़ों और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करों l जिनके नाम गांव के लोग दे रहे है। हालांकि इसको लेकर जब सदर जलालाबाद थाना की एसएचओ अमरजीत कौर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि विधायक ने गांव के कुछ लोगों के नाम भेजे हैं। जिसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment