watch-tv

रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट कैंप 11 अगस्त को मित्तल हॉस्पिटल लगाएगा:डॉ. मोहित गुप्ता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरिहंत गर्ग

बरनाला 9 अगस्त : बरनाला में पहली बार दुनिया के सबसे आधुनिक जॉनसन एंड जॉनसन रोबोट के साथ घुटना रिप्लेसमेंट कैंप 11 अगस्त रविवार को डॉ प्रशांत मित्तल के हॉस्पिटल मित्तल अस्पताल बस स्टैंड रोड,एसएएस नगर बरनाला में आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर बठिंडा के मशहूर गुप्ता हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित गुप्ता विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।इस संबंध में आयोजित प्रैस कांफ्रेंस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता हॉस्पिटल डॉ. मोहित गुप्ता व मित्तल अस्पताल के डाक्टर प्रशांत मित्तल ने बताया कि यह रोबोट पूरी तरह से सुरक्षित सर्जन नियंत्रित रोबोट है और यू.एस. एफ. डी. ए द्वारा प्रमाणित रोबोट है।उन्होंने बताया कि गुप्ता अस्पताल में इस आधुनिक प्रकार के जॉनसन एंड जॉनसन रोबोट से घुटने बदले जा रहे हैं।घुटनों की समस्या से पीड़ित मरीजों को विशेष छूट दे रहा है और बरनाला में आयोजित इस कैंप मैं मरीजों का चेकअप फ्री किया जाएगा।घुटना का ऑपरेशन करने वाले कराने वाले मरीजों को विशेष छूट दी जाएगी।उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में अब तक रोबोट से 100 से ज्यादा सफल ऑपरेशन किये जा चुके हैं। गौरतलब कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित गुप्ता को घुटने बदलने में 17 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने 10 हज़ार से अधिक घुटनों की सर्जरी की है, जो सभी सफल रही हैं। इस कैंप का जरूरतमंद मरीज अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Leave a Comment