परिवार को मनाने पहुंचे डीएसपी व एसएचओ, नहीं निकला कोई नतीजा
परिवार ने दी दो दिन की चेतावनी, नहीं तो जीरकपुर फ्लाइओवर करेंगे जाम
जीरकपुर 13 March : मिताली हत्याकांड को लेकर परिवार अब इस बात पर अड़ गया है कि जब तक बाकी के फरार तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती वह शव का संस्कार नहीं करवाएंगे। 23 वर्षीय मिताली का शव राजपुरा अस्पताल की मॉर्चरी में पिछले दो दिन से रखा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद से परिवार शव का संस्कार नहीं कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल वालों का कहना है कि वह मिताली का शव घर ले जाएं क्योंकि उनके पास मॉर्चरी में जगह नहीं है। इस बात को लेकर आज डीएसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह और एसएचओ जसकंवल सेखों मिताली के परिवार से मिलने उसके घर पर पहुंचे थे। करीब एक घंटे तक दोनों अधिकारी परिवार को संस्कार करने के लिए मनाते रहे लेकिन नतीजा नहीं निकला। बताया जा रहा है कि एक बार परिवार संस्कार के लिए रजामंद हो गया था लेकिन राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन के कुछ लोग वहां पहुंचे जिन्होंने परिवार को अपना समर्थन दिया। बजरंग दल के संगठन के बाद परिवार दोबारा से शव का संस्कार करने के लिए अड़ गया।
परिवार व बजरंग दल ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अंदर पुलिस ने बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह जीरकपुर हाइवे जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। बता दें कि पुलिस ने अब तक इस मामले में एक आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी सहित तीन हत्यारे अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। आज पूर्व विधायक एनके शर्मा और कांग्रेस पार्टी के हलका प्रभारी दीपइंदर सिंह ढिल्लों परिवार से दुख सांझा करने के लिए पहुंचे थे। वहीं, मिताली के परिवार एवं स्थानिक निवासियों ने बुधवार देर रात बादल कॉलोनी से पटियाला चौक तक कैंडल मार्च निकाला और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने रोष प्रकट करते हुए मिताली को इंसाफ दिलवाने की बात कही थी।
बता दें कि बादल कॉलोनी से जिस 23 वर्षीय मिताली को चार युवकों ने 7 मार्च को अगवा किया था, उसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मिताली की हत्या हुए तीन दिन हो चुके हैं, जिस दिन उसे अगवा किया उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रोहित कुमार जोकि बनूड का रहने वाला है को गिरफ्तार कर चुकी है और जिस आई-20 गाड़ी में लडक़ी को अगवा किया गया था, उस गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। तीन आरोपी सुल्तान मोहम्मद मोहल्ला राजपुतान बनूड, राज निवासी मोहल्ला घुमियारा वाला बनूड, अमनदीप निवासी मोहल्ला तरखाना वाला बनूड फरार है। पुलिस आरोपियों के परिजनों का हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।