मिशन स्माइल ने मनाया टीचर्स डे 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana Sep 06 : मिशन स्माइल ने टीचर्स डे मैग्नस इंस्टीट्यूट जो की दुगरी में है उनकी ओर से टीचर्स को सम्मानित करके मनाया। मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी ने बताया कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने मिलकर इन टीचर्स को खुशियां बांटने का इसलिए सोचा क्योंकि यह टीचर्स स्लम एरिया, स्पेशल किड्स,नेत्रहीन बच्चों को ज्ञान बांट कर अच्छा काम कर रहे हैं और शायद ही इन टीचर्स को कभी किसी ने सम्मानित किया होगा और मिशेल स्माइल ने 11 टीचर्स को सम्मानित किया क्योंकि वो समाज में बच्चों को जो स्पेशल हैं यास्लम मीडिया के हैं उनको जीवन जांत सिखाते हैं। इसी मौके पर बच्चों की डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिली,बच्चों और टीचर्स ने मिलकर गेम्स भी खेली।इसी के साथ साथ मिशन स्माइल की तरफ से टीचर्स को गिफ्ट्स भी बांटे गए।