भाजपा के उप प्रधान पर बदमाशों द्वारा हमले की कोशिश, मदद के लिए एसएचओ को की कॉल, नहीं उठाया फोन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 13 अक्टूबर। पंजाब भाजपा के उप प्रधान और पूर्व जिला प्रधान जतिंदर मित्तल पर ढंडारी कलां स्थित उनकी फैक्ट्री के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा हमला करने की कोशिश की गई। हालाकि जतिंदर मित्तल की और से किसी तरह अपना बचाव किया गया। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। जतिंदर मित्तल का आरोप है कि उन्होंने कई बार एसएचओ को कॉल की। लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी। पुलिस कमिश्नर को कहने पर भी करीब 15 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए भाजपा नेता जतिंद्र मित्तल ने बताया कि शनिवार को देर रात कुछ युवक फैक्ट्री के बाहर शोर मचा रहे थे। वह एक दूसरे पर ईट पत्थर से वार कर रहे थे। उन्हें आवाज सुनी और फैक्ट्री के बाहर जाकर उन्हें झगड़ा करने से रोका। जिसके बाद झगड़ा करने वाले युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद एक युवक फिर से दातर लेकर उनकी फैक्ट्री के बाहर आ गया। उसने जतिंद्र मित्तल पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन मित्तल के साथ मौजूद व्यक्ति द्वारा युवक को पकड़ लिया गया।

पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
मित्तल ने आरोप लगाया कि वारदात के बाद उन्होंने तुरंत कई बार संबंधित थाने के एसएचओ को फोन किया लेकिन उसने सुनवाई नहीं की। पुलिस कमिश्नर से जब बातचीत हुई उसके पश्चात भी 115 घंटे बाद पुलिस मौके देखने आई। भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि इस तरह सरेआम बदमाशों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। शहर में कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि बाकी के बदमाश नहीं पकड़े गए तो पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जाएगी।