कारोबारी के बेटे से दिनदिहाड़े बदमाशों ने छीनी कार व सोने की चेन, फिल्लौर की तरफ हुए फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 जून।  फिरोजपुर रोड के साथ लगती साउथ सिटी रोड पर कारोबारी के बेटे से बदमाशों ने दिनदिहाड़े कार छीन ली। जबकि बदमाश उससे दो मोबाइल व सोने की चेन भी छीनकर ले गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो युवक के दोनों मोबाइल दो किलोमीटर दूर सड़क गिरे मिल गए। जबकि बदमाश कार व सोने की चेन लेकर भाग निकले। थाना लाडोवाल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक किचलू नगर का रहने वाला सारथी है। जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि वह कार लेकर साउथ सिटी रोड पर जा रहा था। साउथ सिटी रोड पर टोल प्लाजा से यू-टर्न लेने लगा तो चार युवकों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उसे कार से बाहर निकाला और कार छीन ली। बताया जा रहा है कि बदमाश कार लेकर फिल्लौर की तरफ फरार हो गए हैं। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। कैमरे से पता चला है कि बदमाश कार लेकर टोल प्लाजा क्रॉस करके निकले हैं। सारथी ने कुछ समय पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी की है।