Listen to this article
सोनीपत 25 March : शहर में पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कम्युनिटी दवारा मिशन मुस्कान अभियान के तहत जिन दुकानों पर नाबालिक बच्चे काम करते है या बच्चे भीख मांगते है उनको पकड़ा जा रहा है डुयटी पर तनात ए स आई अनिल कुमार ने बताया की मार्च में मिशन मुश्कान के अंतर्गत बहुत से बच्चों को पकड़ा गया जिसमे आज 11 बच्चे पकडे है और उनको बालग्रह में छोड़ देंगे यदि उनके माँ बाप को मिलना हो उनसे मिलवाया जाता है वही ए स आई अनिल ने बताया की जिन दुकनो पर ये काम करते थे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करी जायेगी और जुर्माना लगाया जाएगा