Listen to this article
शादी का झांसा देकर नाबालिगा का किया अपहरण, केस दर्ज
जीरकपुर 15 Feb : बलटाना में नाबालिगा को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति खिलाफ अपहरण की धाराओं तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है, जिसकी पहचान सगरदास निवासी ढकोली के रूप में हुई है। बलटाना चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि सगरदास खिलाफ नाबालिगा के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त आरोपी ने बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर अपने साथ कही ले गया है। हालांकि परिजनों ने बेटी के लापता होने संबंधी इधर उधर तलाश की, परन्तु कोई सुराग नहीं मिला और हारकर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवा दी।