बटाला में नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केश दर्ज किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

26 सितम्बर–
बटाला के गांव बद्दोवाल से एक नाबालिग लड़की के लापता होने की खबर है। थाना रंगड़ नंगल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज किया है। लड़की के दादा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 18 सितंबर को दरगाह गए थे और लौटने पर पोती गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई मेजर सिंह ने बताया कि थाना में आकर एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी नाबालिग पोती उसके पास गांव बद्दोवाल में रह रही थी जबकि उसके माता पिता अमृतसर जिला के मलक नंगल नजदीक महिता चौंक रहते हैं । जिसके लिए उसने अपने बेटे से बात की और दोनों बाप बेटा उसे ढूंढने लगे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि उसकी नाबालिग पोती को कोई अज्ञात व्यक्ति विवाह का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। इस संबंध में थाना रंगड़ नंगल में अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज करके नाबालिगा की तलाश शुरु कर दी है।