हुड्डा-विज की शायराना जुगलबंदी चली, राज्यगीत लॉन्च किया गया
चंडीगढ़ 28 मार्च। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रदेश का राज्य गीत ‘जय-जय-जय हरियाणा’ लॉन्च किया गया, गीत से कुछ शब्द हटा दिए हैं।
इससे पहले प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के खनन में ओवरलोडिंग और भ्रष्टाचार के सवाल पर खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की जुबान फिसल गई। वह कह बैठे कि हम ओवरलोडिंग का चालान नहीं करते। मेरे पास तो खनन विभाग है, हम अवैध खनन करते हैं। इस पर सदन में सभी हंसने लगे। इसके बाद मंत्री अनिल विज खड़े हुए और कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के चालान हम कहीं भी कर सकते हैं। रही भ्रष्टाचार की बात तो सरकार इसकी इजाजत नहीं देती है।
विधानसभा में जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट नहीं पहुंचीं। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक न होने की वजह से वह नहीं आ पाईं। सदन में पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फरमाइश पर अनिल विज ने गाना गाया- तूफान हूं मैं, खुद तूफानों से खेलता हूं। मुझसे टकराने वालों के अंत का पैगाम हूं मैं, तूफान हूं मैं। इस पर हुड्डा ने कहा, तूफानों, आगों से खेले, तेरे जैसे हैवानों से खेलते हैं। स्पीकर ने हैवान शब्द सदन की कार्यवाही से निकालने को कहा।
विधायक उमेद पातूवास ने सड़क पर बिजली के खंबों का सवाल उठाया। विधायक ने अनिल विज के पास मंत्रालय होने की वजह से कहा-गब्बर है तो संभव है। मंत्री विपुल गोयल ने नारनौल में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने को लेकर कहा कि 2015 में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद इस घोषणा को समाप्त कर दिया गया था। बाद में फिर 2023 में सीएम ने यहां शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाए जाने की घोषणा की है। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि झज्जर बस स्टैंड पर हालात बहुत खराब हैं। यहां जलभराव रहता है। इसके अलावा गंदगी का भी ढेर रहता है।
————