फतेहगढ़ साहिब में मंत्री सौंध ने शुरु किया नशा-मुक्ति अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अफसरों को मंत्री की चेतावनी, नशा नहीं रोक सकते तो छोड़ दें जॉब, सरकारी कमेटी के मेंबर हैं सौंध

फतेहगढ़ साहिब 4 मार्च। यहां पंजाब सरकार ने नशा-मुक्ति अभियान शुरू किया। सूबे के उद्योग-पंचायत मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध ने इस मुहिम की शुरुआत की।

यहां काबिलेजिक्र है कि सूबे की आप सरकार द्वारा गठित पांच मेंबरी कमेटी में मंत्री सौंध भी मेंबर हैं। उन्होंने सबसे पहले यहां आकर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका। इसके बाद बचत भवन में अफसरों की मीटिंग ली। उन्होंने अफसरों को साफ कहा कि अगर नशा खत्म नहीं कर सकते तो नौकरी छोड़ दें। मंत्री ने दावा किया कि सरकार की सख्त कार्रवाई से नशा तस्कर पंजाब छोड़कर भाग रहे हैं। पांच जिलों में उनकी जिम्मेदारी है। वे किसी भी अफसर को नशे के खिलाफ ढील नहीं बरतने देंगे।

सरपंच का सम्मान करेंगे घर जाकर :

मंत्री सौंध ने कहा कि लुधियाना के नारंगवाल गांव के सरपंच ने नशा तस्करों के खिलाफ साहस दिखाया। वह खुद सरपंच के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और सजा का प्रतिशत अन्य राज्यों से ज्यादा है। बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट में चल रही पिटीशन के बारे में मंत्री ने तर्क दिया कि नशा तस्करों की काली कमाई से बनी संपत्ति को नष्ट करना जरूरी है। इससे तस्करों की कमर टूटेगी। मंत्री ने हाईकोर्ट से अपील की कि वह ऐसा फैसला दे, जो सरकार के हाथ मजबूत करे।

————

Leave a Comment