जनहितैषी, 1 मई, लखनउ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगड़ना के फैसले पर आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की और विपक्ष को जमकर घेरा साथ ही राहुल और अखिलेश से भी सवाल पूछा है..
जातीय जनगड़ना से पुरे देश को फायदा मिलने जा रहा है । योगी सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्चयप ने पीएम मोदी को धन्यवाद बोला है और कहा है कि इस जनगड़ना से पिछड़े लोगो को सामाजिक न्याय मिलने जा रहा है कांग्रेस के नेताओं ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया है जबकि 3 लोग कांग्रेस से प्रधानमंत्री भी रहे है नेहरू, इंद्रा, राजीव, गाँधी के बाद भी सरकार रही है लेकिन किसी ने भी इच्छा व्यक्त नहीं की।
जबकि सरकारे उनकी थी तब राहुल गाँधी ने सवाल क्यो नहीं पूछा और अखिलेश तब कहा थे ज़ब उनके पिता जी रक्षा मंत्री थे तब भी सवाल पूछने की हिम्मत नहीं थी विपक्ष ने हमेशा वोट की राजनीती की है संवैधानिक अधिकार और सामाजिक न्यायलय का अधिकार प्रधानमंत्री ने दिया है।