पंजाब सीमा पर मंत्री कटारूचक ने बीएसएफ जवानों से की मुलाकात, बोले-पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 26 अप्रैल। पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने शनिवार को पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर स्थित कमलजीत सिंह पोस्ट का दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ की नई बटालियन के साथ कोआर्डिनेशन मीटिंग की। मीटिंग में मंत्री ने जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से जवानों के साथ है। सीमा पर तैनात जवानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। मंत्री को बताया गया कि बीएसएफ की कई पोस्ट पर पीने के पानी की समस्या है। कटारूचक ने इस समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पर बीएसएफ को जो भी दिक्कतें पेश आती हैं, उन सभी का समाधान किया जाएगा। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल और एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों भी मौजूद रहे।

Leave a Comment