एनआरआई सभा में शामिल हुए मंत्री धालीवाल, बोले- विदेश से डिपोर्ट हुए लोगों की मदद करेगी सरकार, 15 FIR दर्ज हुई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 22 फरवरी। जालंधर में शनिवार को एनआरआई सभा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य तौर पर पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने विदेशों से आए एनआरआई के साथ मीटिंग की और उनसे सभा को आगे ले जाने को लेकर सुझाव भी लिए। इस दौरान मंत्री धालीवाल ने कहा- अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों की सहायता के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। साथ ही एनआरआई सभा के मेंबरों से भी सलाह ली जा रही है। जिससे सभी लोगों को इंसाफ मिल सके।

मंत्री बोलेसरकार और एनआरआईज को मदद मिलेगी

पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा- जालंधर में आज एनआरआई सभा सेमिनार शुरू किया गया। एनआरआई सभा द्वारा उठाया गया ये एक बड़ा कदम था। इस सेमिनार के दौरान एनआरआई मामले की अच्छी जानकारी रखने वाले कई लोग पहुंचे। जिनके साथ सलाह की गई। ऐसे सेमिनार से एनआरआई लोगों को काफी मदद मिलेगी और उन्हें आगे भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

अब तक मामले में 15 FIR दर्ज की गई

मंत्री धारीवाल ने आगे कहा- जो व्यक्ति अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत आया है, उसके लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं। सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। जो लोग डिपोर्ट होकर आए हैं, मगर सरकार के अनुसार अपनी शिक्षा पूरी करेंगे तो सरकार उन्हें भी नौकरियां देगी। 5 फरवरी से लेकर अब तक हमारी सरकार 15 एफआईआर दर्ज कर चुके हैं। सरकार हर व्यक्ति की संभव मदद करेगी। वहीं, उक्त सभा में आम आदमी पार्टी के जालंधर से विधायक और कई नेता भी पहुंचे थे।

Leave a Comment