बीजेपी के तेजतर्रार सीनियर नेता विज ने विपक्ष पर साधा निशाना
नवीन गोगना
अंबाला, 3 अप्रैल। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को चोरी-ठगी रोकने के लिए आवश्यक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बिल लोकसभा में इसलिए पारित हुआ, क्योंकि पूरे देश में वक्फ की जमीनों को लूटा जा रहा था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड बिल में यह पहला संशोधन नहीं है, बल्कि इससे पहले भी पांच बार संशोधन हो चुका है। हिंदुस्तान में अब सालों साल पीएम नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा और विपक्षियों की तो काली रात है और काली ही रहेगी। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने ऐसा बिल पास किया था, जिससे वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर दावा कर सकता था। उसका मालिकाना हक सिद्ध करने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होती थी, जो जमीन पर काबिज है। अगर यह बिल चलता तो वक्फ बोर्ड पूरे देश पर दावा कर सकता था। विज ने कहा कि सरकारों का काम होता है कि अगर कहीं लूट हो रही है तो उसको दुरुस्त किया जाए। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में बिल की कॉपियां फाड़ने को स्टंट करार दिया और कहा कि ओवैसी सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। पंजाब में नशे की बढ़ती समस्या पर विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है।
———–





