AI: क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, माइक्रोसॉफ्ट ‘MAI-Image-1’ एआई मॉडल बनाएगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला इन-हाउस एआई इमेज जेनरेटर ‘MAI-Image-1’ लॉन्च किया है, जो कुछ ही सेकंड में फोटो-रियलिस्टिक तस्वीरें बना सकता है। जानिए इसकी खासियतें और क्रिएटर्स के लिए इसके फायदे।

कंपनी का कहना है कि MAI-Image-1 अन्य एआई मॉडल्स की तुलना में तेज, ज्यादा सटीक और उच्च गुणवत्ता वाली इमेज जेनरेट करता है। यह मॉडल अब को-पायलट और बिंग इमेज क्रिएटर में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा जबकि अभी इसे LMArena प्लेटफॉर्म पर यूजर्स टेस्ट कर सकते हैं।

क्रिएटर्स के लिए ‘जेनुइन वैल्यू’ देने पर फोकस

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि MAI-Image-1 को “जेनुइन वैल्यू फॉर क्रिएटर्स” देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इसका अर्थ है कि यह मॉडल बिना बार-बार वही स्टाइल या थीम दोहराए क्रिएटर्स को ज्यादा यूनिक, उच्च गुणवत्ता और कॉन्सेप्चुअल आउटपुट प्रदान करेगा। यह खासतौर पर डिजाइनर्स, कंटेंट क्रिएटर्स, और डिजिटल आर्टिस्ट्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो रियलिस्टिक विजुअल्स के साथ तेज प्रोडक्शन चाहते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट का ‘MAI-Image-1’ लॉन्च न केवल एआई क्रिएशन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह कंपनी की स्वदेशी एआई विकास रणनीति की ओर भी संकेत करता है। यह नया मॉडल स्पीड, क्वालिटी और क्रिएटिविटी का ऐसा संयोजन पेश करता है, जो आने वाले समय में डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन, विज्ञापन और डिजाइन इंडस्ट्री को नई दिशा दे सकता है।