जींद : सीएम को जान से मारने की धमकी का मैसेज व्हट्सएप ग्रुप में डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस ने पकड़ा आरोपी, बोला-नशे में डाला मैसेज, डिलीट कर दिया था

जींद 12 अक्टूबर। हरियाणा में बनने वाले मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। फौरन हरकत में आई जींद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कहा कि उसने नशे में व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह बात लिखी थी, जो बाद में डिलीट भी कर दी। हालांकि मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की। इस मामले में जुलाना थाने में गांव रामकली निवासी महताब सिंह ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि जुलाना हल्के के नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। यह ग्रुप जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी के नाम से बना है।

शिकायतकर्ता महताब के मुताबिक चुनाव परिणाम आने के बाद शाम को किसी ने जुलाना हल्का के नाम से बने व्हाट्सऐप ग्रुप में धमकी वाला मैसेज डाला, फिर डिलीट कर दिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि गांव देवरड़ निवासी अजमेर ने यह धमकी भरा मैसेज डाला था। इसमें लिखा था कि अगर हरियाणा में भाजपा तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। हालांकि आरोपी का विनेश या उनके पति से कोई संपर्क साबित नहीं हो सका। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने शराब के नशे में ऐसा ग्रुप पर लिख दिया था। होश आने के बाद मैसेज को डिलीट कर दिया।

———–