मानसिक परेशान युवक ट्रेन के आगे कूदा मौत,फाईनांस से परेशान युवक ने की आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/28 जून: पंजाब में पिछले 24 घंटों में अपनी आपनी परेशान का हल निकालने की बजाये दो लोगों ने अलग अलग मामलों मेंं आत्महत्या कर ली। पहली घटना अबोहर के गांव निहालखेडा निवासी एक व्यक्ति ने आज सुबह मानसिक परेशानी के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को जीआरपी पुलिस ने समाज सेवी संस्था सदस्यों की मदद से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य बिटटू नरूला ने बताया कि आज सुबह समिति प्रधान राजू चराया को सूचना मिली थी कि चूहडीवाला धन्ना के निकट से गुजरती रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मेनपाल निवासी निहालखेडा के रुप में हुई है। वह मृतक तीन लडक़ों का पिता था। इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों के अनुसार मृतक कुछ समय से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। वह आज सुबह घर से निकला था। मौके पर पहुंचे जीआरपी के सुरेंद्र सिंह व भजन लाल ने परिजनों के बयान कलमबद्ध करते हुए मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
फाईनांसर से परेशान अबोहर में युवक ने की आत्महत्या
अबोहर के नई आबादी निवासी एक युवक ने शहर के कुछ फाइनेंसरों से परेशान होकर कल आत्महत्या कर ली। उधर, सिटी 2 पुलिस ने मृतक की मां के बयानों के आधार पर एक फाइनेंसर को गिरफतार कर लिया है, जबकि अन्य दो अभी फरार हैं। आज पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया। गिरफतार फाइनेंसर को पुलिस अदालत में पेश करेगी। पुलिस को दिए बयान में 21 वर्षीय मृतक रवि की मां रमेश भाटिया की पत्नी सुषमा रानी ने बताया कि उसका बेटा रवि प्राइवेट नौकरी करता था, पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसके बेटे ने तीन फाइनेंसरों से ब्याज पर पैसे लिए थे, जिन्होंने उससे खाली चेक लिए थे। अधिकांश पैसे लौटाने के बाद भी उक्त फाइनेंसर उसके बेटे को परेशान करते थे और धमकाते थे, जिसके चलते कल उसके बेटे ने स्प्रे पीकर आत्महत्या कर ली। इधर, सिटी 2 की पुलिस ने बलजिंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी नई आबादी गली नंबर 19 को गिरफतार कर लिया है, जबकि चानन फाइनेंसर और मोहित सलूजा निवासी नई आबादी गली नंबर 10 अभी फरार हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं।
—————