Listen to this article
जीरकपुर 19 Dec : ओल्ड अम्बाला रोड पर स्थित गुरु नानक एन्क्लेव मार्केट की व्यापार मंडल के सदस्यों ने मार्केट में बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए। मार्केट एरिया में गश्त बढ़ाने को लेकर ढकोली पुलिस को एक ज्ञापन दिया। व्यापार मंडल के प्रधान संजय गोयल ने कहा कि ओल्ड अम्बाला रोड पर मार्केट में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जिससे यहां के दुकानदारों में डर का माहौल है, पिछले एक महीने में यहां कई चोरियां हो चुकी है। चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए ढकोली पुलिस से मार्केट एरिया में गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। संजय गोयल ने बताया कि मार्केट में दिन-दिहाड़े चोरी की वारदाते हो रही है जोकि चिंता का विषय है। पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में सुरक्षा देने की मांग की है।