लुधियाना 7 अगस्त। भारत नगर चौक शॉपकीपर्स एसोसिएशन के सदस्यों की और से अपनी मांगों को लेकर एडिशनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों के साथ मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों की और से एडिशनल कमिश्नर को एक मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर जसदेव सेखों ने उनकी सभी मांगें पहल के आधार पर मानने का आश्वासन दिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान रोहन शुक्ला ने बताया कि उनकी और से कई मांगें लिखकर दी गई हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की जरुरत है। क्योंकि वहां पर भारी संख्या में लोग रोड क्रॉस करते हैं और आए दिन सड़क हादसें होते हैं। जिस कारण वहां पर ओवरब्रिज बनने से हादसे भी कम होंगे और लोग आसानी से सड़क भी क्रॉस कर सकेगें। वहीं उन्होंने कहा कि भारत नगर चौक में मेजर भूपिंदर सिंह का मिल्ट्री टैंक रखा जाए। क्योंकि यह लुधियाना के लिए एक मान की बात है, जिसके चलते मेजर का टैंक वहां रखने से लोगों को साहस महसूस होगा। वहीं उन्होंने कहा कि ईएसआई चौक में ट्रैफिक लाइटें न होने के कारण सड़क हादसें और ट्रैफिक जाम होता हैं। जिसके चलते वहां पर ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएं। वहीं एसोसिएशन के सदस्यों ने भारत नगर चौक से बस स्टैंड रोड, फिरोजपुर रोड से कोर्ट कांप्लेक्स, जगराओं पुल से गुलमोहर होटल तक सड़कों पर इंटरलॉक टाइलें लगवाने की मांग की है। इस मौके पर भारत नगर चौक शॉपकीपर्स एसोसिएशन के प्रधान रोहन शुक्ला, सीनियर उप प्रधान सुरेश सूद, उप प्रधान मनी राम गुप्ता, चेयरमैन दीपक बडियाल, जनरल सेक्रेटरी विनय मोहिंद्रा, पैटर्न जतिंदरपाल सिंह, एडवाइजर धनवंत सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
भारत नगर चौक शॉपकीपर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने की एडिशनल कमिश्नर से मुलाकात, दिया मांग पत्र
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं