जीरकपुर 19 Feb : पंजाब तथा हरियाणा की श्री गुरु रविदास सभाओं की एक मीटिंग 9 मार्च 2025 को श्री गुरु रविदास मंदिर बलटाना में आयोजित की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास सभा बलटाना के अध्यक्ष नंबरदार जसवंत सिंह ने बताया के श्री गुरु रविदास के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसके संबंध में पंजाब तथा हरियाणा की गुरु रविदास सभाओं की एक मीटिंग बलटाना में रखी गई है। इस मीटिंग में दोनों राज्यों के गुरु रविदास सभाओं के पदाधिकारी शामिल होंगे ।इस मौके उक्त आरोपियों पर कार्यवाही करवाने के लिए संघर्ष तेज करने संबंधी विचार चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के साथ अमृतसर में तोड़फोड़ भी की गई थी जो की एक गहरी साजिश हो सकती है। इसलिए उन्होंने सभी को इस मीटिंग में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। इस मौके सभा के अध्यक्ष नंबरदार जसवंत सिंह के अलावा कोषाध्यक्ष अमरीक सिंह, सचिव राज सिंह तथा प्रकाश सिंह व रणजीत सिंह सदस्य मौजूद थे।