Listen to this article
जनहितैषी, 5 दिसम्बर, लखनउ/मेरठ। खबर आ तो सउदी अरब से रही है लेकिन इसका ताल्लुक मेरठ से हैं। जी हां मेरठ के जैद को सउदी अरब में फांसी की सजा सुनाई गयी है। उसके परिजनों को यह खबर पुलिस के एक नोटिस के मार्फत मिली है। पुलिस ने जैद के परिजनों को बताया है कि जैद सउदी अरब के जेल में बंद है और उन पर मादक पदार्थों की तस्तकरी का अरोप है। उनके सउदी की जेल में मुकदमा चला जिसमें उनहें मौत की सजा सुनाई गयी है। वह जनवरी से जेल में बंद है।
पुलिस ने नोटिस में बताया है कि पीड़ित के बचाव के लिए परिजन अपील कर सकते हैं । भारत सरकार ने परिवार से जैद की पैरवी करने को कहा है। जैद के घर भारत सरकार की चिठ्ठी लेकर जब पुलिस पहुंची तो परिजनो को पता चला कि जैद जेल में बंद है। पूरा मामला मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के रछौती का बताया जा रहा है।