स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और नगर परिषद से ठोस कार्रवाई की लगाई गुहार
जीरकपुर 24 Oct । गोल्ड मार्क सोसाइटी के सामने वाली रोड़ पर ट्रैफिक जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि 104 फुट चौड़ी सड़क पर जगह-जगह मैकेनिकों और ऑटो रिपेयर करने वालों ने कब्जा कर रखा है। दोनों तरफ फुटपाथ व सड़क के आधे से ज्यादा हिस्से तक मैकेनिक ऑटो रिपेयर करते है, जिस कारण सड़क की चौड़ाई आधे से भी कम रह जाती है। नतीजा यह है कि इस सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई वर्षों से मैकेनिकों की दुकानें चल रही हैं। दिनभर सड़क पर ऑटो रिपेयरिंग के लिए खड़े रहते हैं, कई जगह वाहन खुले में ही खोलकर रखे जाते हैं और सड़क पर पार्ट्स, टायर व तेल के ड्रम रखे रहते हैं। यही कारण है कि 104 फुट चौड़ी सड़क पर से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बड़े वाहन और बसें जैसे ही इस रोड़ पर पहुंचते हैं, तो ट्रैफिक थम जाता है और लंबे जाम की स्थिति बन जाती है।दरअसल, यह सड़क बेहद अहम है क्योंकि पंचकूला की तरफ से आने वाले वाहन इसी रास्ते से पटियाला और जीरकपुर की तरफ आते हैं। रोजाना हजारों की संख्या में वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। लेकिन जगह-जगह सड़क पर कब्जा होने से जाम में फंस जाते हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन और नगर परिषद से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
कोट्स
सड़क के किनारे कब्जा करके यदि ऑटो रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है तो इनको हटाने की जिम्मेदारी नगर परिषद जीरकपुर के इंफोर्समेंट विंग की है।
गुरबीर सिंह ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जीरकपुर
कोट्स
इस बारे में मुझे जानकारी नहीं थी यह जानकारी आप द्वारा मुझे मालूम हुई है। कल सुबह ही मौके का जायजा लेने के बाद यदि ऑटो सड़क पर रिपेयर किया जा रहे हैं तो उनके भी चालान काटे जाएंगे।
परविंदर सिंह इंस्पेक्टर एनफोर्समेंट बीइंग नगर परिषद जीरकपुर
 
								 
				 
											




