जीत के बाद से अहम मुद्दों पर चर्चित कार्यों को पूरा करने का ठाना
राहुल मेहता
जीरकपुर : – जीरकपुर के वार्ड नंबर 27 की एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा जीत के पहले से कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन कार्यों को पूरा करने का ठान लिया गया था जिसके बाद अब एमसी रेनू नेहरू द्वारा शिवालिक विहार सहित अन्य वार्ड में कार्यों को कराया जा रहा है.। एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू ने बताया की उन्होंने शिवालिक विहार का सबसे अहम मुद्दा यहां की पाइपलाइन था जिसका कार्य अब चल रहा है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और यहां पर पानी नही खड़ा होगा.। उन्होंने बताया की वार्ड नंबर 27 के कई पार्कों में छोटे बच्चों के लिए झूले और बुजुर्ग लोगों के लिऐ जिम की मशीनें लगाई गई.। शिवालिक विहार के शिव मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए.। वार्ड में लगें बिजली के ट्रांसफार्मर को 100 किलोवाट से 200 किलोवाट किया गया और वार्ड में पानी की सप्लाई को साफ कराया गया.। शिवालिक विहार के लोगों ने बताया की हमारे वार्ड के सबसे अहम मुद्दा यहां की बरसाती पाइपलाइन है जिसको अब एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू द्वारा कार्यों को पूरा कराया जा रहा है.। समाजसेवी पवन नेहरू में बताया की वह जीत से आठ वर्ष पहले से लोगों की सेवा में शामिल है और उन्होंने बताया की वह हर छोटे बड़े काम को वह अपना काम समझकर कराते हैं.। एमसी रेनू नेहरू द्वारा वार्ड में ओर भी कई कार्यों को पूरा कराया गया.। उन्होंने लोगों को सहूलियत को देखते हुए जीरकपुर के हाइलैंड मार्ग से चंडीगढ़ सेक्टर 43 बस स्टैंड की बस सेवा शुरू कराई गई और इसी चलते ओर भी कई स्थानों की बसों के रूट को शुरू किया गया.।