लुधियाना 28 अगस्त। रेडिसन ब्लू एमबीडी होटल, नोएडा और रेडिसन ब्लू होटल एमबीडी, लुधियाना को उत्तर भारत के होटल और रेस्टोरेंट संगठन व होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया (एचआरएएनआई) के तीसरे सम्मेलन में सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रेडिसन ब्लू एमबीडी होटल, नोएडा को बेस्ट लग्जरी होटल का पुरस्कार मिला, जबकि रेडिसन ब्लू होटल एमबीडी, लुधियाना को बेस्ट लीडिंग होटल के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार उनके आतिथ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के प्रति निरंतर समर्पण को रेखांकित करते हैं।
एचआरएनआई के ये पुरस्कार लक्जरी आवास के लिए नए मानक स्थापित करने में होटलों की भूमिका और अतिथियों के अनुभवों को यादगार बनाने के प्रति उनके समर्पण को उल्लेखनीय बनाते हैं। एमबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन सतीश बाला मल्होत्रा जी ने कहा कि कि ये प्रतिष्ठित पुरस्कार लग्जरी और नेतृत्व दोनों में उत्कृष्टता के प्रति एमबीडी ग्रुप की प्रतिबद्धता को उजागर करते हैं। ये पुरस्कार हमारे शानदार भोजन, माहौल और सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हम हमारे संस्थापक, श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी के सपनों को ध्यान में रखते हुए नए मुकाम को हासिल करते रहेंगे।
एमबीडी ग्रुप ऑफ होटेल्स को बेस्ट लग्जरी व लीडिंग होटल के मिले दो खिताब
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खादी महोत्सव में बिक गये 1 करोड़ के वस्त्र
Shabi Haider
गयी थी बुखर के इलाज के लिए डाक्टर ने निकाल ली किडनी
Shabi Haider
मेड,इन इंडिया
Janhetaishi