watch-tv

चंडीगढ़ : हाउस मीटिंग में हंगामे पर मेयर ने की कौंसलर का मनोनयन रद करने की सिफारिश

AAP Chandigarh Co-Incharge and Chairman, PWSSB Dr. S.S.Ahluwalia, Congress President HS Lucky and Mayor Kuldeep Kumar addresses media at AAP office at Sector-39, Chandigarh on Wednesday. TRIBUNE PHOTO: NITIN MITTAL

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

निगम के सेक्रेटरी से कथित दुर्व्यवाहर मामले में नेता विपक्ष को शोकाज नोटिस जारी करने की सिफारिश भी

चंडीगढ़ 25 नवंबर। सिटी ब्यूटीफुल में नगर निगम की 23 नवंबर की हाउस मीटिंग में हंगामे के बाद विवाद बढ़ गया है। इस मामले में मेयर ने बड़ा कदम उठाते हुए कौंसलर सतिंदर सिंह सिद्धू का मनोनयन रद करने और नेता विपक्ष रको शोकॉज नोटिस जारी करने की सिफारिश की।

दरअसल हाउस मीटिंग के दौरान आरोप लगाया गया था कि हंगामे के बीच निगम सेक्रेटरी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना के बाद नगर निगम में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। मेयर ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच कराने और कार्रवाई की मांग की।

इसलिए हो गया था हंगामा :

गौरतलब है कि नगर निगम हाउस मीटिंग में कुछ सदस्यों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई थी। कौंसलर सतिंदर सिंह सिद्धू और नेता विपक्ष राणा पर आरोप था कि उन्होंने बैठक के दौरान हंगामा किया और निगम सेक्रेटरी के साथ दुर्व्यवहार किया। यह भी आरोप लगा कि बैठक की कार्यवाही बाधित करने के लिए जानबूझकर विवाद खड़ा किया गया। इस घटना के बाद मेयर ने कौंसलर सिद्धू का मनोनयन रद करने की सिफारिश करते कहा कि नगर निगम की गरिमा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। साथ ही, नेता विपक्ष राणा को शोकॉज नोटिस जारी कर उनके आचरण पर जवाब मांगा। इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम में तनाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि यह मामला यहीं नहीं थमेगा और राजनीतिक दल इस मुद्दे को और तूल देंगे। हाउस मीटिंग के दौरान हुई इस घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं। आने वाले दिनों में निगम में यह विवाद और गहराने की आशंका है।

———–

Leave a Comment