watch-tv

दिल्ली विधानसभा के लिए मायावती ने घोषित किये अपने प्रत्याशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 17 जनवरी, लखनउ। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बसपा दिल्ली की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल के विरूद्ध बसपा ने नरेन्द्र को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा दिल्ली की सभी 69 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बसपा का दिेल्ली में प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है। इस बार के चुनाव में मायावती चाहती है कि बसपा दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन कर कुछ सीटे जीत ले।

पहले बसपा को दिल्ली में कम से कम 14 फीसदी वोट हासिल होते थे और वहां की कुछ सीटो पर वह जीत दर्ज करती थी लेकिन मौजूदा समय में बसपा का दिल्ली में 1 फीसदी से भी कम वोट बैंक बचा है। पिछले चुनाव में दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी।

15 जनवरी को लखनउ में अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया से मेल मुलाकात के दौरान बसपा सुप्रीमों ने बता दिया था कि वह दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगी। वह प्रत्याशियों से पहले ही स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने दावा भी किया कि इस बार चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे। उनकी पार्टी दिल्ली के चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी।

Leave a Comment