जनहितैषी, लखनउ, 25 फरवरी । यूपी की राजनीतिक लड़ाई अब शब्दावली को लेकर चरम पर है। नेता सदन और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष द्वारा कुंभ के मिसमैनेजमेंट पर लगातार उठाये जा रहे सवालों का जवाब गिद्ध और सुअर वाली कहावत के साथ दिया तो सपा ने भी जस को तस की तरह उसमें एक और नगीना जड़ दिया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बातों ही बातों में कंस और कृष्ण की कहानी सुना कर सूबे राजनीतक महौल को सांतवे आसमान पर पहुंच दिया है। हालांकि अभी बजट सत्र के कई दिन बाकी है और यह लड़ाई कहा रूकेंगी किसी को पता नहीं।
माता प्रसाद का पलटवार
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के गिद्धों को लाश, सूअरों को गंदगी मिली’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, बाबा एक मुख्यमंत्री हैं और वह क्या बोलते हैं, इस पर मैं क्या ही टिप्पणी करूं। उन्होंने जो उदाहरण दिया है, वह संसदीय परंपरा के विपरीत है। अगर मैं भी उदाहरण दे दूं कि कंस को भय था कि भगवान कृष्ण पैदा हो जाएंगे तो वह खत्म हो जाएंगे। ऐसी ही कुछ स्थिति यहां भी है। उन्होंने अखिलेश यादव को कृष्ण के तौर पर इंगित करते हुए जो कहानी सुनाई है उसमें कंस कौन है इस ओर भी इशारा किया है।