पंचकूला : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित होगा माता मनसा देवी मंदिर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहले चरण का काम शुरू प्रसिद्ध शक्तिपीठ जाने को कॉरिडोर हो रहा तैयार

पंचकूला 29 मार्च। प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके पहले चरण का काम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शक्ति द्वार से मुख्य मंदिर तक शक्ति कॉरिडोर बन रहा है, जिसका नाम शक्ति पथ रखा जाएगा। इनमें उपासना स्थल और वीआईपी प्रवेश के लिए सीढि़यां व राउंड अबाउट के काम भी शामिल हैं। यह स्थल 110 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बनेगा। स्थल के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच भी लगेंगे। साथ ही 6 मीटर लंबी सीढि़यों में दोनों तरफ चार-चार मीटर की दो लिफ्ट लगेंगी। पहले चरण पर करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च काम तीन माह पूरा करना है।

एचएसवीपी की इंजीनियरिंग विंग ने पहले चरण के साथ साथ ही दूसरे चरण का भी काम शुरू कर दिया। कंसलटेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई। कंसलटेंट हायर होते ही दूसरे चरण में हनुमान वाटिका का काम शुरू तैयार होगा। श्राइन स्थल पर हनुमान जी की 108 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी।

करीब 200 साल पुराने मंदिर के गुंबद अब नागर शैली में बनाने की योजना है। वहीं हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस स्थल के एक हिस्से को व्यावसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां अलग से शॉपिंग कांप्लेक्स व बस स्टॉप भी बनेगा।

————–

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी