अंबाला में बदमाशों का कहर: स्कूटी खड़ी करने पर हुआ विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

23 सितम्बर— पीड़ित के भाई राजीव ने बताया कि स्कूटी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हुआ था। इसके बाद अचानक से अग्रसेन चौक के पास पुल से उतरते समय फार्च्यूनर कार में सवार बदमाश आ गए और उन्होंने अपनी कार से दो बार पीड़ितों की स्कूटी में टक्कर मारी। अनाज मंडी के पास पुल से उतरते समय बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया । बताया जाता है कि बदमाश अपने साथ धारदार हथियार लाए थे। धारदार हथियारों के प्रयोग से पीड़ितों को बुरी तरह घायल कर दिया। इतना ही नहीं जब पीड़ित उपचार लेने व मेडिकल कराने सिविल अस्पताल पहुंचे तो वहां भी बदमाश आ गए और दोबारा से हमला कर फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पुलिस और पीड़ितों के परिजन भी पहुंच गए। शहर के सिविल अस्पताल में पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है। इस हमले में अंबाला सिटी निवासी संजीव अहूजा और रवि सेठी घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए। वहीं इस घटना को लेकर शहर में रोष दिखाई दिया। घायलों के परिजनों से बात करने मेयर प्रतिनिधि व मनोनित पार्षद संदीप सचदेवा भी मौके पर पहुंच। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।

Leave a Comment