कारिगल दिवस पर शहीदों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया ओमेक्स हैप्पीनेस क्लब में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 जुलाई। महानगर के पक्खोवाल रोड स्थित ओमेक्स हैप्पीनेस क्लब में विशेष समागम सादगी के साथ कराया गया। जिसमें कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया गया।

इस दौरान क्लब के मेंबरों ने दो मिनट का मौन धारण कारगिल के शहीदों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कोर कमेटी के सदस्य अशोक मेहरा, सुभाष गुप्ता, अजय धवन, अनिल कपूर, प्रदीप भारद्वाज, सुनील जैन, जौहर साहब समेत क्लब के तमाम सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर कमेटी मेंबर अशोक मेहरा ने कहा कि आज हम सब सुरक्षित हैं तो इसका सारा श्रेय हमारे वीर सैनिकों को जाता है। जो हमारे लिए हंसते-हंसते कुर्बानियां देते हैं। हम सब उनको सलाम करते हुए शहीदों के परिवारों की मंगलकामना करते है।

———–

 

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर

मालवा क्षेत्र में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़; 7.1 किलो हेरोइन सहित एक गिरफ्तार मोगा निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ़ जग्गा मालवा क्षेत्र में चला रहा था ड्रग सिंडिकेट और करता था हेरोइन सप्लाई: डीजीपी गौरव यादव जगप्रीत जग्गा के निर्देशों पर सरहदी क्षेत्रों से हेरोइन की खेपें प्राप्त करता था गिरफ्तार आरोपी यासीन मुहम्मद: सीपी अमृतसर गुरप्रीत भुल्लर