आरोपियों पर संगीन इलजाम, गिरफ्तारी की मांग, हाथों में तस्वीर पकड़ लोगों को ऐसे ठगों से बचने को किया आगाह
लुधियाना 4 नवंबर। एमके अग्रवाल होजरी के मालिक प्रवीन अग्रवाल और उनके परिजनों पर करोड़ों की ठगी करने के मामला तूल पकड़ गया है। मंगलवार को महानगर में कुछ कारोबारियों ने इनके खिलाफ बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर ठगी के संगीन इलजाम लगाए।
एक लाख का पेमेंट खा गए अनिल अग्रवाल :
इन पीड़ितों में अमित उर्फ निप्पी भल्ला, गुप्ता स्टील के मालिक रविंदर गुप्ता और बलजिंदर सिंह शामिल रहे। पीड़ित रविंदर गुप्ता ने इलजाम लगाया कि आरोपी प्रवीन अग्रवाल के भाई अनिल अग्रवाल बल्ली ने उनसे लोहे का माल लिया था। जबकि उसमें से एक लाख रुपये का भुगतान ही नहीं किया। दूसरे पीड़ित ने इलजाम लगाया कि आरोपी प्रवीण अग्रवाल ने सवर्ण सिंह के नाम दूसरे लोगों की ही जमीन कर दी। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि ये सभी एक गैंग की तरह काम करते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों-करोड़ों के फ्रॉड करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम पुलिस के आभारी हैं कि ऐसे ठगी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अब जल्द से जल्द इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही लोगों से अपील की कि हम तो इनकी ठगी का शिकार हो गए और कोई नहीं होना चाहिए। लिहाजा इनसे बचकर रहें।
हम भी अपना पक्ष रखेंगे : अनिल अग्रवाल बल्ली
आरोपी प्रवीन अग्रवाल के भाई अनिल अग्रवाल बल्ली ने अपने खिलाफ लगे आरोप पर स्पष्टीकरण भी दिया। हालांकि उन्होंने गुप्ता स्टील के मालिक रविंदर गुप्ता के आरोप को लेकर केवल इतना कहा कि वह अपना पक्ष कोर्ट में रख चुके हैं। फिर भी आरोप लगाने वालों की तरह कोई हल्की बात नहीं करेंगे, बल्कि जल्द ही सबूतों के साथ अपना पक्ष रखेंगे।
पहले भी किए थे खुलासे
आरोपियों पर संगीन इलजाम लगाने वालों के साथ अन्य लोगों ने करीब एक महीने पहले इस परिवार के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस की थी। तब भी पीड़ितों ने इन आरोपियों पर संगीन इलजाम लगाए थे। उस समय इन लोगों ने और भी कई आरोप लगाए थे।
यह था मामला :
एमके अग्रवाल होजरी के मालिक प्रवीन अग्रवाल, उनकी पत्नी, बहू और पड़ोसी सवरन सिंह ग्रेवाल व परमिंदर सिंह के खिलाफ लुधियाना के थाना डिवीजन पांच में प्रोपर्टी गबन के मामले में 26 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया था। इस मामले में शिकायतकर्ता कॉलोनाइजर विनीत बवेजा हैं। उनका आरोप था कि उनके साथ करोड़ रुपए की ठगी इन आरोपियों द्वारा की गईे। इस मामले में आरोपी प्रवीन अग्रवाल समेत बाकी आरोपियों द्वारा जिला अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी। जिसमें अदालत ने 7 नवंबर को सुनवाई करने के ऑर्डर किए थे।
आरोपियों के घर पुलिस ने रेड की :
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी प्रवीण अग्रवाल और उनके पड़ोसी सवर्ण सिंह के घर बीती रात पुलिस ने रेड की। बताते हैं कि आरोपी फरार होने के कारण पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
———–