दोनों सीटों पर राणा परिवार टिकट का दावेदार
पिता-पुत्र हो गए एक्टिव, अन्य दावेदार चिंतित
नदीम अंसारी
लुधियाना 22 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के काउंट-डाउन के बीच प्रमुख दलों ने अभी तक सारे उम्मीदवार घोषित नहीं किए, लिहाजा हर तरफ उत्सुकता का माहौल बना है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो उसकी भी दूसरी लिस्ट होल्ड है। ऐसे माहौल में श्री आनंदपुर साहिब और खडूर साहिब, दोनों सीटों पर कई दिग्गज दावेदार मैदान में होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
पंजाब में कांग्रेस के दिग्गज नेता व कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह के साथ ही उनके बेटे राणा इंदरप्रीत सिंह राणा दोनों हल्कों में एक्टिव हो गए हैं। यहां काबिलेजिक्र है कि राणा पिता-पुत्र ने दोनों सीटों पर टिकट के दावेदारी हैं। अब वह दोनों हल्के में लॉबिंग कर रहे हैं। कांग्रेसी हल्कों में चर्चा तेज हो गई है कि शायद हाईकमान राणा पिता-पुत्र में से किसी एक तो जरुर यहां से टिकट देने का वादा कर चुका है। तभी वह दोनों सीटों पर बराबर फोकस कर रहे हैं। हालांकि हल्का आनंदपुर साहिब से राणा ने कभी चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन यहां भी उनकी इमेज बनी हुई है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में जब पंजाब में आप की जोरदार लहर थी, तब भी राणा गुरजीत कपूरथला से तीसरी विधायक बने। जबकि उनके बेटे इंदरप्रीत सिंह सुल्तानपुर लोधी से आजाद जीतकर विधानभा पहुंच गए थे। वैसे तो श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्के की 9 में 6 सीटों पर आप का कब्जा है। माना जा रहा है कि राणा परिवार ही यहां आप के मंत्री-विधायकों को इस इलाके में शिकस्त दे सकता है। इसके अलावा खडूर साहिब हल्के में भी राणा विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। मौजूदा समय में वह कपूरथला से विधायक हैं और उनके बेटे सुल्तानपुर लोधी जीते थे। इसके अलावा उनका इसी एरिया में कारोबार भी है।
यहां यह भी गौरतलब है कि श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व विधायक बलबीर सिंह सिद्धू, राणा केपी, वरिंदर ढिल्लों ने कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। इन सबके बीच राणा गुरजीत भी मजबूत दावेदार हैं। जबकि सीनियर नेता अंबिका सोनी भी इस हल्के से चुनाव लड़ने का ऑफर मिलने पर तैयार हो सकती हैं। दूसरी तरफ खडूर साहिब सीट पर पूर्व विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर, कुलबीर सिंह जीरा और पूर्व मंत्री गुरचेत सिंह भुल्लर भी टिकट के लिए जोड़ तोड़ कर रहे हैं। डिंपा परिवार से राजन गिल भी टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। कुल मिलाकर इन हालात में अगर कांग्रेस दूसरी लिस्ट जल्द जारी कर उसमें इन दोनों सीटों का फैसला होल्ड कर लें तो कोई ताज्जुब नहीं होगा।
राणा परिवार से पित्रा-पुत्र और बाकी दिग्गज नेता भी दोनों सीटों पर टिकट के दावेदार