गायक हंसराज की पत्नी का डाला गया भोग, CM भगवंत मान सहित कई पंजाबी कलाकार श्रद्धांजलि देने पहुंचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 11 अप्रैल। जालंधर से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस की दिवंगत पत्नी रेशम कौर को शुक्रवार जालंधर में अंतिम विदाई दी गई। जालंधर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में स्थिति गुरुद्वारा साहिब में भोग रखा गया। श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान, पंजाबी कलाकार बिन्नू ढिल्लों, जी खान, केएस मक्खन, कौर बी, सतिंदर सत्ती, अमर नूरी, हैप्पी संघा, गुरप्रीत सिंह घुग्गी सहित अन्य कलाकार पहुंचे। सभी ने परिवार के साथ दुख साझा किया। बीते दिनों लंबी बीमारी के बाद उनका जालंधर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

परिवार को कभी न पूरा होने वाला घाटा लगा

हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर के निधन पर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि परिवार को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। जब मैं कलाकार था, तब मैं हमेशा हंसरात हंस के गाने सुना करता था। आज दोनों के विचार अलग हैं, मगर हंसराज हमेशा हमारे लिए एक प्रेरणा रहें हैं। इसलिए आज में उनके परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचा हूं। साथ ही सीएम मान ने किसी भी राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार किया है।

Leave a Comment