watch-tv

नामी कारोबारी पर कई कारोबारियों ने करोड़ों की ठगी मारने के लगाए आरोप, कही सरकारी जमीन बेची, तो कही माल लेकर नहीं की पेमेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 सितंबर। लुधियाना के कारोबारियों की और से इकट्‌ठे होकर एक प्रैस कांफ्रेस की गई। कारोबारियों की और से एक कारोबारी एम.के. अग्रवाल इंडस्ट्री के मालिक प्रवीन गुप्ता पर जमीन बेचने व कई अन्य तरीकों से करोड़ों रुपए की ठगी मारने के आरोप लगाए हैं। जिसमें कारोबारियों का कहना है कि प्रवीन गुप्ता द्वारा पहले उनके साथ जमीनों के सौदे कर लिए गए। लेकिन बाद में पता चला कि किसी की जमीन नाले के ऊपर है, तो किसी को गांव की जमीन बेची गई है। जबकि एक कारोबारी ने तो सरकारी जमीन ही उसे बेच देने के आरोप लगाए हैं। वहीं एक कारोबारी द्वारा उससे 11 लाख रुपए का लोहा उधार लेकर ठगी मारने के आरोप लगाए गए हैं। हालाकि इस संबंध में पीड़ितों द्वारा पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है।

नाले के ऊपर बनी जमीन का किया सौदा
दरपण दादू ने आरोप लगाए कि एम.के. अग्रवाल इंडस्ट्री के मालिक प्रवीन गुप्ता द्वारा बसी अग्रवाल की तरफ से साल 2011 में उनके साथ गांव बीरमी में एक जमीन का सौदा किया था। जिसकी रजिस्ट्री भी उन्हें करवा दी गई। साल 2023 में जब उन्होंने उक्त जमीन पर अपना कब्जा ले लिया। इस दौरान उन्हें नहरी विभाग का नोटिस आया। विभाग द्वारा उन्हें नोटिस में कहा गया कि जिस जमीन पर उन्होंने कब्जा किया है, वह जमीन नाले पर है और वह सरकारी विभाग की है। जिसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें प्रवीन कुमार द्वारा सरकारी जमीन की ही धोखे से रजिस्ट्री करवा दी गई है। दरपण दादू ने आरोप लगाया कि वहीं जमीन प्रवीन गुप्ता द्वारा कई लोगों को बेची जा चुकी है।

11 लाख रुपए का माल लेकर नहीं दी पूरी पेमेंट
वहीं गुप्ता स्टील के मालिक ने बताया कि एम.के. अग्रवाल इंडस्ट्री के अनिल की और से उनसे 11 लाख रुपए का लोहा खरीदा था। जिसकी बाद में पेमेंट नहीं की। बार बार कहने के बाद उन्हें आठ लाख रुपए दे दिए गए। जबकि डेढ़ लाख रुपए का उन्होंने प्रवीन गुप्ता से माल उठाया। लेकिन बाकी की पेमेंट अभी बाकी है। जब भी पेमेंट की मांग की जाए तो प्रवीन गुप्ता अपनी ऊंची पहुंचकर की बात कहकर धमकियां देता है।

 

पार्टनर रहते हुए किया फ्रॉड
वहीं अमित भल्ला ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले प्रवीन गुप्ता के साथ मिलकर रियल एस्टेट का कारोबार शुरु किया। अमित ने आरोप लगाया कि प्रवीन द्वारा उसे गांव इस्सेवाल में एक जमीन दिलाई गई। जमीन खरीदते हुए उसका रेट ज्यादा बताया और जब सेल की तो कम रेट की बताकर नुकसान किया। अमित का आरोप है कि प्रवीन ने केवी इंफ्राटेक, अंबेरा समेत कई नामी ग्रुपों के साथ ठगी की। जिसके चलते वह अलग हो गया। अमित का आरोप है कि प्रवीन ने उसकी एक प्रॉपर्टी के दस्तावेज मोहाली के एक बिल्डर को दे दिए। वह बिल्डर अब परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें व परिवार को कुछ हुआ तो प्रवीन व बिल्डर जिम्मेवार होंगे।

ग्लाडा में नक्शे पर दिख रहा ड्रेन सिस्टम
वहीं प्रवीन गुप्ता से गांव बीरमी में श्रीष्टि निवास कॉलोनी खरीदने वाले कॉलोनाइजर आज्ञापाल सिंह ने कहा कि जब उन्हें कॉलोनी बेची गई तो उसमें कुल 27 प्लॉट थे। जिसमें से सात प्लॉट प्रवीन ने पहले बेच दिए थे और उन्हें 20 प्लॉट मिले थे। लेकिन दरपण दादू को उन्हीं सात प्लॉट में से एक प्लॉट प्रवीन ने बेचा था। जब दरपण अपनी जमीन ग्लाडा में रजिस्टर्ड कराने गया तो पता चला कि उसके घर ड्रेनेज सिस्टम के ऊपर है। जबकि ग्लाडा में लगाए नक्शे में भी वहां ड्रेन सिस्टम दिख रहा है।

कॉलोनाइजर को बेच डाली गांव की जमीन

दरपण दादू ने आरोप लगाया कि उन्हें पता चला है कि प्रवीन कुमार द्वारा एक कॉलोनाइजर को जमीन बेची गई। जिसकी आढ़ में करोड़ों रुपए हड़प कर लिए गए। लेकिन बाद में पता चला कि वह जमीन एक गांव की थी। जिसके बाद उसका भी विवाद हो गया। दरपण दादू ने आरोप लगाया कि प्रवीन कुमार खुद मान चुका है कि उसने ठगी की है।

सभी आरोप झूठे, आरोप लगाने वाले खुद दागदार
वहीं प्रवीन गुप्ता ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं। जिन लोगों द्वारा इकट्‌ठे होकर उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं, वे खुद दागदार है। वह खुद ऐसी ठगियों में शामिल है। प्रवीन गुप्ता ने कहा कि वह शहर के इज्जतदार इंसान है और अच्छा रसुख रखते हैं। लेकिन ऐसे लोगों द्वारा गलत आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया गया है। अगर कल को उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान हुआ तो इसके जिम्मेदार यह सभी लोग होंगे।

Leave a Comment