सीएमडी योगशाला शुरु करने के लिए मान सरकार देगी मुफ्त ट्रेनर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 नवंबर। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शुरू की सीएमडी योगशाला के माध्यम से लुधियाना में 35 योग ट्रेनरों द्वारा मुफ्त योग प्रशिक्षण 189 जगहों पर दिया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर जितेंदर जोरवाल के मुताबिक लुधियाना की हर ब्लॉक-तहसील स्तर पर क्लासेस चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी एरिया में खुला पार्क या अन्य सार्वजनिक स्थान है, वहां योग करने वाले 25 लोगों का समूह है तो सरकार योगशाला के लिए प्रशिक्षित योग ट्रेनर उपलब्ध कराती है। उन्होंने कहा कि मुफ्त योग प्रशिक्षण के लिए इच्छुक लोग टोल फ्री नंबर 7669400500पर संपर्क कर सकते हैं।

इस मामले में योग प्रशिक्षकों का कहना है कि जीवन शैली में कुछ बदलाव कर और योग का अभ्यास से संतुलित जीवन जीने के लिए शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक संतुलन बना सकते हैं। डीसी जोरवाल ने लोगों से अपील है कि वे योग करें और अपने जीवन शैली में सुधार लाएं।

———-

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी