लालडू 16 Feb : डेराबस्सी हलके में स्टूडेंट्स की सर्वाधिक तादाद वाले सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल, लालडू मंडी में शनिवार सुबह अचानक दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस व हलका विधायक कुलजीत रंधावा के साथ पहुंचे। घंटे के बीच उन्होंने स्कूली ईमारत में कमरों, प्रयोगशालओं, स्टाफ रुम, कांफ्रेंस रुम सहित हर जगह का दौरा किया और स्कूल प्रबंधन की सराहना की। दूसरी ओर, उनका दौरा अपने पीछे कई चर्चाएं छोड़ गया है कि दिल्ली में आप सरकार की चाहे रुख्सती हो गई है परंतु पंजाब में दिल्ली शिक्षा मॉडल का लागू करने का काम जारी रहेगा।
जानकारी मुताबिक सुबह करीब दस बजे अचानक पंजाब शिक्षा मंत्री व हलका विधायक अपने अमले के साथ आ पहुंचे। बाद में उन्हें स्टाफ रुम, कांफ्रेंस रुम, ऑफिस, प्रयोगशालाएं, स्कूल मैगजीन, ईमारती इंफ्रास्ट्रक्चर सहित प्रयोगशालाएं भी चेक की। हालांकि मंत्री हरजोत बैंस ने हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया। मनीष सिसोदिया ने स्टाफ से पूछा कि उन्हें सरकार से और क्या सहयोग चाहिए। बदले में यही जबाव मिला कि पंजाब सरकार से उन्हें अवांछित सहयाेग मिल रहा है। अमले द्वारा जगह जगह पंजाबी में लिखे स्लोगन भी पढ़कर सुनाए जा रहे थे। प्रिंसीपल श्रीमती डिंपी धीर ने बताया कि मंत्री व पूर्व मंत्री सहित पूरा अमला स्कूल में चल रहे सिविल वर्क और साफ सफाई को लेकर खुश थे। स्कूल प्रबंधकों को प्रेरित किया कि जो चल रहा है, अच्छा है और इससे भी बेहतर के प्रयास जारी रहने चाहिएं। उन्होंने स्कूल की विजीटर बुक में अपने सराहनीय कमेंट भी दर्ज किए।