Listen to this article
मोहाली 30 मार्च। पंजाब सरकार ने एडवोकेट मनिंदरजीत सिंह बेदी को राज्य का नया एडवोकेट जनरल (एजी) नियुक्त किया है। यह फैसला वरिष्ठ अधिवक्ता गुरमिंदर सिंह गैरी के इस्तीफे के बाद लिया गया। उन्होंने 30 मार्च को निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, पंजाब के राज्यपाल मनिंदरजीत सिंह बेदी पुत्र इंदरजीत सिंह बेदी को पंजाब का महाधिवक्ता नियुक्त करते हैं। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।