watch-tv

शादी में बिन बुलाए गेस्ट को नशे में डांस करने से रोकने पर हुआ विवाद, कार से रौंदकर व्यक्ति की हत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 31 दिसंबर। जालंधर में शादी में बिन बुलाए गेस्ट द्वारा नशे में डांस करने पर उसे रोका गया। जिसके बाद गुस्साए युवक ने अपनी गाड़ी एक व्यक्ति पर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का कसूर इतना था कि उसने शादी में आए बिन बुलाई मेहमान से शराब के नशे में डांस करते पूछ लिया कि कहां से आए हो। इतने में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। ये घटना जालंधर के बुलंदपुर रोड पर स्थित परशुराम नगर की है। बीती रात शादी समारोह के दौरान ये घटना हुई। मामले में थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शराब के नशे में डांस करने पहुंचा आरोपी

जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार को देर रात की है। मंगलवार को पीड़ित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। परशुराम नगर के रहने वाले 43 साल के अमर के रिश्तेदारी में रविवार को शादी समारोह चल रहा था। डीजे पर सभी रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के करीब पड़ोस में ही रहने वाला मोहन नाम का व्यक्ति शराब के नशे में धुत डांस करने के लिए पहुंच गया। डांस करते करते आरोपी ने मौके पर हुल्लड़बाजी शुरू कर दी। जिसके चलते अमर ने पीड़ित को वहां से जाने के लिए कहा। नहीं गया तो दोनों के बीच थोड़ा विवाद भी हुआ।

साथियों संग मिलकर चढ़ाई अमर पर कार

मोहन ने जाते जाते अमर को धमकी दी और वहां से चला गया। कुछ समय बाद आरोपी मोहन दोबारा पंडाल में आया और अमर सहित अन्य रिश्तेदारों से मारपीट और गाली गलौज करने लगा। शादी में शामिल हुए रिश्तेदार जब विरोध करने लगे तो मोहन और राजवीर निवासी परशुराम नगर, गगन गग्गी और कुछ अज्ञात युवक अपनी गाड़ी में बैठे और गाड़ी को काफी तेजी से भीड़ में घुसा दी। इस दौरान जान बुझकर आरोपियों ने अमर पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे रौंद कर फरार हो गए। थाना डिवीजन नंबर 8 की चौकी फोकल पॉइंट ने मोहन, गगन उर्फ गग्गी, राजवीर सिंह समेत 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment