watch-tv

आरओबी के नीचे ट्रेन के आगे कूद खुदकशी की व्यक्ति ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 17 Jan : अंबाला कालका रेलमार्ग पर डेराबस्सी ओवरब्रिज तले ट्रेन के आगे कूद कर एक वयक्ति ने खुदकशी कर ली। मृतक की आयू करीब 35 वर्ष जान पड़ती है जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी मुताबिक हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे हुआ। रेलवे पुलिस के एएसआई गुरजिंदर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12058 के चालक के मुताबिक ओवरब्रिज तले एक व्यक्ति ने ट्रेन के समीप आने पर उसके आगे छलांग लगा दी। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक काली सफेद लाल धारीदार कमीज, डब्बियों वाला सलेटी स्वेटर, हरे रंग की पेंट पहने हुआ था। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम से पहले शिनाख्त के लिए डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में 72 घंटे के लिए रखवा दिया है।

Leave a Comment