30 सितम्बर-पंजाब के लुधियाना में ढोलेवाल स्थित आर्मी कैंप में चोरों ने मेजर के रेजिडेंस में घुसकर चोरी कर दी। मेजर के घर से चोर कुछ महत्वपूर्ण गजेट्स चोरी करके ले गए। चोरी की बात तब सामने आई जब मेजर ने इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर छह में शिकायत दी। मेजर सचिन शर्मा ने थाना डिवीजन नंबर छह में घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवा दी।
पुलिस को दिए बयान में मेजर सचिन शर्मा ने कहा है कि वह ढोलेवाल आर्मी कैंप में तैनात है और कैंप के अंदर ही उसका रेजिडेंस है। वह 18 सितंबर से 21 सितंबर तक छुट्टी पर थे और इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनके सरकारी रेजिडेंस में घुसा और उसने वहां से चोरी कर दी। पुलिस ने मेजर की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर दिया है। मेजर ने पुलिस को बताया कि चोर उनके सरकारी घर से लैपटॉप, आर्मी की तरफ से उन्हें मिला सरकारी मोबाइल, रेबन कंपनी की ऐनक और FOSSIL GENS CARLYLE कंपनी की घड़ी चोरी करके ले गए। ऐसे में आर्मी ने अपने स्तर पर चोर का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी। ढोलेवाल के पास आर्मी कैंप के अंदर बाहरी लोगों की एंट्री ही नहीं होती। ऐसे में आर्मी कैंप के अंदर मेजर के घर में चोरी होना एक बड़ी घटना मानी जा रही है। सेना के अधिकारियों को शक है कि कैंप के अंदर रहने वाले किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा इस दौरान कैंप में कौन कौन लोग आए हैं इसलिए गेट पर एंट्री रजिस्टर की भी जांच हो रही है। हालांकि सेना के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। थाना डिवीजन नंबर छह के एएसआई गुरजिंदर सिंह ने बताया कि मेजर सचिन शर्मा की शिकायत मिली है और पर्चा दर्ज कर दिया। इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
