तेज हवा से भड़की आग से हजारों क्विंटल पराली के ढेर जलकर हो गए राख
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 14 दिसंबर। यहां सिधवां बेट रोड पर गांव तपड़ हरनिया के पास एपी रिफाइनरी में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। तेज हवा के चलते फैक्ट्री के अंदर पड़ी पराली के ढेर जलकर राख हो गए। इस हादसे में भारी नुकसान होने की आशंका है। मौके पर मौजूद फैक्ट्री के वर्करों के अनुसार हजारों क्विंटल पराली जलकर खास हो गई। इस हादसे में करीब पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान है।
हालांकि, आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। पराली को आग लगने से उठे धुंए के गुबार के कारण आसपास के गांवों में काफी धुआं फैला गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड दफ्तर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। पराली में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। जिसके बाद एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटना स्थल पहुंचीं।
रिफाइनरी फैक्ट्री में पराली के काफी ढेर लगे हुए थे। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मियों ने पराली से धुआं उठते देखा। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक समेत फायर ब्रिगेड को दी। इससे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती उससे पहले हवा तेज होने के कारण आग बहुत ज्यादा बढ़ गई। जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों समेत फैक्ट्री कर्मी भी आगे बुझाने में जुट गए।
शुक्र है, जानी नुकसान बचा
इसी भीषण अग्निकांड के चलते लोगों में दहशत के साथ चर्चाएं व अफवाहें भी तेज हो गईं। हालांकि एपी रिफाइनरी में भीषण अग्निकांड के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद फैक्ट्री कर्मियों ने इसकी पुष्टि की।
————