डेराबस्सी-रामगढ़ रोड पर अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,घग्गर नदी से रेत चोरी कर रहे टिप्परों की जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 29 Oct : डेराबस्सी-रामगढ़ रोड स्थित गांव ककराली में घग्गर नदी से की जा रही अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए माइनिंग विभाग ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने रात के समय अचानक नाका लगाकर रेत व बजरी लेकर निकल रहे टिप्पर वाहनों को रोका और उनकी गहन जांच-पड़ताल की।

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि घग्गर नदी क्षेत्र में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध खनन किया जा रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन व माइनिंग विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए सख्त जांच अभियान शुरू किया।

माइनिंग विभाग के एसडीओ रविंदर सिंह ने बताया कि ककराली गांव के पास स्थित घग्गर नदी क्षेत्र में लगातार अवैध माइनिंग की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर कई स्थानों पर नाके लगाकर टिप्पर ट्रकों को रोका गया। उनके दस्तावेज, रॉयल्टी स्लिप व ट्रांसपोर्ट परमिट की बारीकी से जांच की गई। कार्रवाई के दौरान कई ऐसे वाहन भी पकड़े गए जो बिना दस्तावेजों के खनन सामग्री ढो रहे थे।

प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध माइनिंग में संलिप्त किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सरकारी नियमों का पालन करें, अधिकृत परमिट लेकर ही खनन सामग्री की ढुलाई करें और राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से दूर रहें।

विभाग ने कहा कि अवैध माइनिंग पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए ऐसे छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Comment