watch-tv

मजीठिया ने भाजपा,कांग्रेस व आप को लगाये रगडे,आप नेता की आडियों की वायरल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /26 मई: अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने भाजपा,आप व कांग्रेस के उमीदवारों पर कडा प्रहार करते हुए कहा कि यह तीनों अपस में निजी बातों को लेकर ब्यान दाग रहे है,जबकि मानचैस्टर कहे जाने वाले महानगर की समस्याओं व इंफ्रास्टकचर के बारे में यह लोग बात नही कर रहे,इनमें से आप,भाजपा व कांग्रेस से गये नेता ही चुनाव लड रहे है। इस अवसर पर उन्होने एक आडियों आप की नेता रजिदंर कौर छीना की वायरल की,जिसकी यूटर्न समाचार पुष्टि नही करता कि यह असली है या नही। लेकिन विबक्रमजीत मजीठिया ने दावा किया कि इस आडियों में रवनरत बिट्टू भाजपा उमीदवार के लिये बात हो रही है कि उनकी भगवंत मान से कितनी निक्टता है। यह भी कहा गया कि आप उमींदवार को हरवाने के लिये टिक्ट दी गई है तांकि बिट्टू जीत सके। साथ ही आडियों में बात करने वाला पुरूष खुद को अगरवाल जाति का बता रहा है,जिसके बारे में आगे छीना उसे बोलती है कि उनका एक 10 हजार गज का प्लाट पडा है,जिस पर वह व्यििकत बोलता है कि उसमें पंगा है,जिसके बाद छीना उसे भरौसा देती है कि उनके पास जालंधर का एक फाईनांसर है,उसके साथ मीटिंग करवा कर वह मामला निपटा देगी। वहीं राजनीति के बारे में वह कहती है कि वह चुपचा घर बैठ जायेगी,एक ही व्यकित को टिक्ट मिल सकती थी,जो उसे नही मिली,लेकिन अब मंत्री पद तो उनको मिल सकता है। इस बारे में जब रजिंदर कौर छीना से बात करनी चाही तो उनसे बात नही हो पाई। जबकि आशोक प्राशर पप्पी ने भी अपना मोबाईल नंबर 9915400606 नही उठाया जिस कारण उनका पक्ष भी नही जाना जा सका।
क्या क्या बोला मजीठिया ने
बिक्रमजीत मजीठिया ने कहा कि भगवंत मान जब जरमनी गया था तो शराब पीने की वजह से उनको जहाज में नही बैठने दिया गया,वहां से प्रोजैक्ट तो क्या लाने थे,मुबई गये तो एक बहुत बडे कारोबारी ने उनके साथ मुलाकात नही की। पंजाब में गैगस्टरों का राज स्थापित हो गया है,कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। बाहर से प्रोजैक्ट क्या आयेगें,वही लुधियाना के उमींदवार के बारे में उनका कहना था कि उनके व भगवंत मान के शौंक एक जैसे ही है।
भाजपा उमींदवार व भाजपा सरकार के बारे में उनका कहना था कि भाजपा की पोलिसी रही है कि अपने राज्य यानि गुजरात में तो पाकिसतान तथा अफगानिस्तान के बार्डर खुले है,जबकि पंजाब का वाहगा बार्डर बंद कर दिया गया,एक स्टेट की तरक्की करवा दी जबकि दूसरे राज्य को बर्बादी के रास्ते पर धकेल दिया। भाजपा उमींदवार रवनीत बिट्टू के बारे वह बोले कि गिरगिट भी रंग बदलने में समय लेता है,लेकिन बिट्टू ने तो गिरगिट को भी पीछे छोड दिया। जिस पार्टी ने उसके दादा को सीएम बनाया,उसकी भुआ व चाचा को मंत्री बनाया,उसे तीन बार का सांसद बनाया आज वह भाजपा में जाकर उस पार्टी को बुरा भला कह रहा है,जब वह कांग्रेस में था तो भाजपा को बुरा भला कहता था,इसके अलावा जिसने 15 साल लोगों का फोन तक नही उठाया वह लोगों की क्या फिकर करेगा।
इसी तरह कांग्रेस उमींदवार राजा वडिंग के बारे में उनका कहना था कि उसे गिदडबाहा से लाकर यहां चुनाव लडवाया जा रहा है,जबकि लुधियाना में मंत्री आशु भी था,उसे चुनाव लडवाया जाता,क्या आशु का प्रर्फामेंस ठीक नही थी जिस कारण आशु को उमीदवार नही बनाया गया,राजा वडिंग तो इस समय पंजाब कांग्रेस के प्रधान है,उनको स्पशट करना चाहिये कि आशु क्या सीट निकालने के काबिल नही है,जबकि आशु लुधियाना से 2017 में रिर्काड वोटो से विजई हुआ था।
—————

Leave a Comment